Mumbai Maharashtra

प्रहरी फाउंडेशन आयोजित कौथिग २०२५ में गीत-संगीत की घूम

शंभुशरण रतूड़ी

रिपोर्टर

नवी मुंबईःउतराखंड समाज का दूसरा दस दिवसीय कौथिग-२०२५ सानपाडा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई मैदान में गहमागहमी और नंदा देवी डोली की शोभा यात्रा के साथ शुरू है। इस बार का कौथिग ‘प्रहरी फाउंडेशन’ के बैनर तले हो रहा है। 31 जनवरी से शुरू हुए इस महोत्सव का समापन 9 फरवरी, 2025 को होगा।
कौथिग में हर शाम उत्तराखंड की संस्कृति परंपराओं और इस बार हिमाचल प्रदेश को संस्कृति परंपराओं ,लोकभाषाओं पर लोककलाकारों, गीत कारों की संगीत रजनी सज रही है।

आयोजकों ने कार्यक्रम के पहले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रवासियों को शुभकामना संदेश चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया ।

कौथिग में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल विशेष रूप से पधारे। मंत्री उनियाल ने कौथिग के प्रारूप की जमकर सराहना की।
मुंबई कौथिग-2025 में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के उत्पाद और उद्यमियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों की सहभागिता भी हो रही है। उत्तराखंड के जाने-माने लोक कलाकार तो इस आयोजन में शिरकत कर ही रहे हैं, मुंबई फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रवासी उत्तराखंडी कलाकार भी इसमें शामिल हो रहे हैं। वहीं स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारियों का हर शाम सत्कार सम्मान किया जा रहा है। कौथिग टीम ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे एक दिन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button