उत्तराखंड के मार्चुला बस दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम नवी मुंबई में सम्पन्न
नई मुंबई उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों को बुधवार की शाम श्रद्धांजलि अर्पित की ।नई मुंबई वाशी के उत्तराखंड भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कई उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्थाओं ने आयोजित किया जिसमें उत्तराखंड समाज, कौथिग फाउंडेशन, नंदा देवी ट्रस्ट ,प्यारी पहाड़न ग्रुप ,बुरांस ,उसवा , देवभूमि उद्गम आदि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में प्रवासियों ने
दुर्घटना में मारे गए
लोगों के परिवार जनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगर के से देघाट ,रामपुर से चौपटिया की सड़क की स्थिति बदहाल है सड़कों पर गढ्ढों की भरमार है,जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है प्रवासियों ने उत्तराखंड सरकार से रामनगर क्षेत्र की सड़कों के विस्तार और दुरुस्ती करने की मांग की
कार्यक्रम में समाजसेवी फिल्म निर्मात्री मीनाक्षी भट्ट ,कौथिग फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार जोशी, प्रवीण ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता हेम पांडे, सतीश रिखारी, गोविंद सिंह राठौड़, आदि अन्य समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किए और मृतकों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।