MaharashtraMumbai
भिवंडी दरगाह दीवानशाह पर पत्रकारों ने चढ़ाई चादर


भिवंडी: प्रसिद्ध दरगाह दीवान शाह बाबा का 361वां उर्स भव्य श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भिवंडी के पत्रकारों ने पत्रकार सब्बीर खान के नेतृत्व में संदल निकालकर मजार-ए-मुबारक पर चादर पेश की। उन्होंने देश, राज्य और भिवंडी शहर में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। पत्रकार सब्बीर खान ने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से यह परंपरा निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी पत्रकार मिलकर अकीदत से मजार-ए-मुबारक पर चादर चढ़ाते हैं और देश और शहर की खुशहाली के लिए दुआ मांगते हैं।