उत्तराखंड समाज कल्याण केंद्र भांडुप का उद्घाटन कोटक के हाथों





मुंबई – भांडुप पश्चिम खिंडीपाडा में पूर्व सांसद मनोज कोटक के अथक प्रयास और सौजन्य से उत्तराखंड समाज कल्याण केंद्र का नूतनीकरण किया गया. जो बड़ी सुंदर व्यवस्था से तैयार था. जिसका उद्घाटन शनिवार को पूर्व सांसद मनोज कोटक के कर-कमलों से ही किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज के स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई और कोटक का गर्मजोशी के साथ सत्कार किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय समाजसेवी मौजूद रहे जिसमें
प्रवीण दहीतुले, महेंद्र गुसाईं, मोहन सिंह सजवान, दिलावर सिंह, गजेंद्र सिंह, संदीप नेगी, मानसिंह राणा, अनिल डौंडियाल, आरडी यादव, गणेश जाधव, अंजू गुप्ता, आरिफ शेख, अंकुश माने,मोहन सिंह सजवान,सुरेंद्र भंडारी ,गजेंद्र रावत ,संदीप नेगी, कामेश बहुगुणा , दिलावर नेगी ,बीर सिंह नेगी, महावीर रावत,अरुण रावत, सुभाष नेगी, मान सिंह राणा, भगत सिंह कठैत, समीर बिष्ट, वहीं महिलाओं में श्रीमती लता रावत,संपति भंडारी ,सुशीला नेगी
अनीता नेगी।शमा भारद्वाज, रीना रौथाण,कलावती रावत
राजी गुसाई,बीना राणा, सरिता कठैत,ज्योति नेगी,राजी रावत, पिंकी नेगी।उदीना रौथाण, राखी नेगी, सुदामा नेगी, नीलम नेगी,पूनम रौथाण, बबिता कंडारी, पुष्पा भंडारी, दर्शनी रमलवान, विजयलक्ष्मी बहुगुणा,
ओर सभी महिला मंडलों की महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया भांडुप उत्तराखंड समाज के पदाधिकारियों ने
भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारीयों का सत्कार किया।