Mumbai Maharashtra
देवभूमि के होली मिलन समारोह में दिखी उत्तराखंड की होली की छटा


ठाणे देवभूमि सांस्कृतिक कला मंडल ठाणे ने हर साल की तरह इस बार भी ठाणे के येउर में बड़ी भव्यता और हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें उत्तराखंड समाज की मुंबई नवी मुंबई ठाणे की महिला मंडलों ने भाग लिया वहीं उत्तराखंड समाज के सभी गणमान्य नागरिक इस उत्सव में मौजूद रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कई लोकगायकों ने गढ़वाली, कुमाऊनी, और जौनसारी गीतों की प्रस्तुति दी।

गणमान्य अतिथियों में समाजसेवी हयात सिंह राजपूत , ललित मोहन जोशी व पूर्व नगरसेवक बहादुर सिंह बिष्ट आदि शामिल हुए संस्था के मुख्य संयोजक अशोक मुरारी प्रदीप रावत ने अभी लोगों का सत्कार किया देवभूमि की पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी रही देर रात तक प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।