मुंबई में भी रही उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की धूम
मुंबई में भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की धूम दिखी प्रवासी उत्तराखंड की सामाजिक संस्थाओं ने हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया ।

ठाणे के उत्तराखंड समाज के लोगों की जागरुक संस्था देवभूमि सांस्कृतिक कला मंडल ठाणे ने हर वर्ष की भांति इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस बार भव्य मैदान में न कर बैंक्वेट हॉल में किया क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए यह करना पड़ा है। सांस्कृतिक संध्या का विधिवत सरस्वती पूजन – दीप प्रज्ज्वलित करते हुए उत्तराखंड समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और ठाणे मनपा में तीन बार नगरसेवक रहे महदीप सिंह बिष्ट, समाजसेवी हयात सिंह राजपूत, प्रदीप रावत, अर्जुन इगराल, समाजसेवी प्रवीन ठाकुर, शिवसेना उत्तराखंड प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता महावीर पैन्यूली, समाजसेवी ललित मोहन जोशी, मोहन खाती और संस्था के प्रमुख अशोक मुरारी, प्रदीप रावत श्रीमती तुली समाजसेवी सुदर्शना कपिल, वरिष्ठ पत्रकार केसर सिंह बिष्ट प्रमुख थे

वहीं गुलाबी शरारा को विश्वपटल पर एक अलग पहचान दिलाने वाले उत्तराखंडी लोकगायक इंदर आर्या, कैलाश ढौंडियाल, श्याम आर्या, रत्ना कुंवर,हेमा बिष्ट, सरिता पोंडेल, प्रतिभा कठैत,दीपक रावत के लोकगीतों पर सैकड़ों की तादाद में प्रवासियों ने ठुमके लगाए।

वहीं इस अवसर पर उत्तराखंड के शिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उपस्थित होकर प्रवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वहां पर सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की ।

उनके साथ बलवीर नेगी,के एस पवार,कौथिग फाउंडेशन के प्रमुख मनोज भट्ट, शिवसेना ठाणे शहर प्रमुख वरिष्ठ नेता राम भाऊ रेपाले विभाग प्रमुख श्री भोसले, गढ़वाल भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष रमण मोहन कुकरेती,, स्वतंत्र जनसमाचार के कार्यकारी संपादक राकेश निर्मोही,वंशीधर ममगाईं, बीरेंद्र सिंह नेगी, आदि कई प्रमुख लोगों ने उपस्थित दर्ज की ।
