MaharashtraMumbai
जातिवार जनगणना का निर्णय क्रांतिकारी होगा मंत्री अतुल सावे ओबीसी एवं वंचित समूहों को मिलेगा न्याय

मुंबई, 30: केंद्र सरकार द्वारा जाति-वार जनगणना कराने का निर्णय ओबीसी और वंचित समूहों के लिए क्रांतिकारी होगा, ऐसा राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग और बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे ने कहा। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया।
आज केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में जातिवार जनगणना कराने का फैसला लिया गया। इस निर्णय से अन्य पिछड़े वर्गों, पात्र जातियों और घुमंतू जनजातियों के लिए नीतियां और योजनाएं तैयार करने में मदद मिलेगी तथा पृथक वित्तपोषण योजना के लिए भी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की तरह अब अन्य पिछड़े वर्गों को भी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।