सिद्धेश्वर विश्वनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के 25 वें महारुद्र यज्ञ सम्पन्न


ठाणे.मनोरमा नगर के ओमकार सेवा ट्रस्ट द्वारा हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर श्री सिद्धेश्वर विश्वनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के 25 वां वार्षिक कल्याण,देश व राज्योन्नति,सभी की सकुशलता एवं शांति, सनातन धर्म संस्कृति के उज्जवल भविष्य समेत अनेकानेक उद्देश्यों को मध्य नजर रखते हुए भगवान आशुतोष महाराज के श्रीचरणों में सप्त दिवसीय हवनात्मक श्री महारुद्र यज्ञ और पाठ्यात्मक शतचंडी महायज्ञ का शानदार और भव्य दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के आयोजक उत्तराखंड शिवसेना के वरिष्ठ नेता जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता पंडित महावीर प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सिद्धेश्वर विश्वनाथ मंदिर में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक शिवशक्ति प्रसन्नार्थ सप्त दिवसीय हवनात्मक श्री महारुद्र यज्ञ और पाठ्यात्मक शतचंडी महायज्ञ चला जिसमें शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई। कार्यक्रम के यज्ञ आयोजक गुलाब चंद दुबे ने सभी भक्तों को महोत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठाने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर हरिहर सिंह, देवराज भाणा पटेल, शेषनारायण त्रिपाठी, नरसी जीवन पटेल सहित शिवभक्त अपना विशेष सहयोग देते रहे। सभी समाज की महिलाओं के भजन मंडली को यहां आमंत्रित किया गया था मराठी, भोजपुरी, मैथिली, बंगाली, राजस्थानी, गुजराती भाषा में महिलाओं के भजनों ने पूरे माहौल को धार्मिक सांस्कृतिक अनुष्ठान बनाये रखा ।
उत्तराखंड समाज की महिलाओं के विभिन्न मंडलियों की सैकड़ों महिलाएं सात दिनों तक भजन कीर्तन में भाव-विभोर रही ।