Mumbai

श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से श्री बद्री विशाल महोत्सव 2025 सम्पन्न

मुंबई – वसई, सन सिटी स्थित उत्तरांचल मित्र मंडल, वसई रोड द्वारा श्री बद्री विशाल मंदिर परिसर में श्री बद्री विशाल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ

सनातन धर्म के सबसे पवित्र धाम उत्तराखंड के श्री बद्री नाथ मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर वसई सन सिटी में नवनिर्माणाधीन श्री बद्री विशाल मंदिर में भी हर साल की भांति इस वर्ष भी श्री बद्री विशाल महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभायात्रा, हरिनाम संकीर्तन एवं झांकी से हुई। इसके उपरांत तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री बद्रीनाथ जी की पूजा, अर्चना और अभिषेक हुआ। पूजा -अर्चना मंदिर के मुख्य आचार्य पंडित तारादत्त कारगेती की अगुवाई में हुई.जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन का पूजा अर्चना का लाभ लिया।

दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक भजन-कीर्तन, मंगल गायन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे भजन मंडलों और लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दीं।

देर रात तक उत्तराखंडी लोकगायकों एवं बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने श्रद्धालुजनों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष माधवानंद भट्ट जी ने बताया कि श्री बद्रीनाथ मंदिर एवं मानव कल्याण केंद्र भवन का निर्माण कार्य 90% पूर्ण हो चुका है और 19 अप्रैल 2026 (अक्षय तृतीया) को इसका भव्य लोकार्पण किया जाएगा।

संस्था के महासचिव महेश चंद्र नैलवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि उत्तरांचल मित्र मंडल एक NGO के रूप में सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की ताकि मंदिर प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।
कार्यक्रम का मंच संचालन स्योर नरेंद्र पाल सिंह नेगी ने किया

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी समिति के सभी पदाधिकारीगणों का विशेष योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से:
अध्यक्ष: माधवानंद भट्ट
• महासचिव: महेश चंद्र नैलवाल
• कोषाध्यक्ष: कुंदन सिंह बिष्ट
• उपाध्यक्ष: मनोहर सिंह रौथान
• संयुक्त सचिव: महेंद्र सिंह धामी , सत्यप्रकाश कुकरेती
• सदस्यगण: श्री गोपाल सिंह मेहरा, नरेश नैलवाल, चंद्रकांत शर्मा, बसंती शर्मा ,नंदन सिंह मेहरा, भरत सिंह रावत इत्यादि सदस्यों ने भी सेवा भावी कार्य किए .

साथ ही, कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य समर्पित सहयोगियों – जैसे भंडारी , नेगी , रावत , उमा शर्मा , पांडेय जी और अन्य सभी सेवाभावी सदस्यों का बहुमूल्य योगदान सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों जैसे वसई विकास पार्टी के संस्थापक और लोकनेते हितेन्द्र ठाकुर , पूर्व महापौर नारायण मानकर व अन्य बहुत से अतिथियों ने शिरकत दी .

संस्था के शुभ चिंतक और महान दानी जैसे महेश भट्ट, हयात राजपूत, शेखर उपाध्याय, नंदन अकोलिया, दिनेश अकोलिया व अन्य ट्रस्टियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

यह आयोजन न केवल एक धार्मिक उत्सव रहा, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, सेवा भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा।
सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं, दान दाताओं, कलाकारों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button