परभणी के नागरिकों के हाथों संजय केणेकर हुए सम्मानित


परभणी – महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के महासचिव संजय केणेकर को विधान परिषद में निर्वाचित होने पर परभणी के लोगों ने श्री वेंकटेश मंगल खरया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएएनपीटी मुंबई के अध्यक्ष एवं उद्योगपति विवेक देशपांडे ने की।
मुख्यातिथि पूर्व विधायक गजानन घुगे, पूर्व. विधायक रामराव वडकुटे, श्रीकांत देशपांडे, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चैतन्य बाबू देशमुख, नांदेड़ जिला अध्यक्ष प्रवीण साले, महाराष्ट्र व्यापार आघाड़ी के अध्यक्ष प्रमोद वाकोडकर,,विजय वरपुडकर, पूर्व महापौर बापू घड़ामोड़े, अमरनाथ खुपसे, प्रो. अशोक सेलगांवकर, डॉ. राजेंद्र चौधरी और मोहन कुलकर्णी उपस्थित थे।
इस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन उद्योग अघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वाकोडकर, बाबासाहेब जामगे, चंद्रकांत दहाले, ने किया.
मंच पर भगवतराव बाजगीर, सादेक अली इनामदार, अनंत बनसोडे, विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे. पूर्व नगरसेवक मंगल मुदगलकर, प्रभावती अन्नपूर्वे, धनंजय कुलकर्णी, अनुप शिराडकर, अभिषेक वाकोडकर, नारायण कच्छवे और मधुकर गव्हाणे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश देशपांडे ने किया। चलो भी। केनेकर को शॉल, माला, पुष्पमाला और उपहार देकर सम्मानित किया गया।