राहुल गांधी का दोहरा चरित्र : भ्रष्टाचार के खिलाफ भी बोलेंगे भी रोएंगे भी – अजय पाठक


राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो जार जार्ज सोरेस की लिखी स्क्रिप्ट ही बोलते हैं जितनी भी विदेश यात्राएं राहुल गांधी की 2014 के बाद हुई राहुल गांधी सिर्फ भारत को बदनाम करने के लिए ही सोची समझी रणनीति के तहत विदेशी दौरे पर जाते हैं कवियों न्यायपालिका पर सवाल उठाते हैं
कभी इस देश के सारे सिस्टम को बिका हुआ बताते हैं अब इस बार के दौर में चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करने के लिए विदेश यात्रा पर गए हैं राहुल गांधी महाराष्ट्र की बात कर रहे थे महाराष्ट्र में जितना वोटर है उससे ज्यादा वोट पड़ गया कि राहुल गांधी की स्क्रिप्ट कौन लिखता है कौन उनको यह देता है कुछ भी अनाप-शनाप बोलते हैं अरे राहुल जी 9 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं
महाराष्ट्र के अंदर और 6:30 करोड़ के आसपास वोटिंग हुई है इतना बेसिक ज्ञान तो रखा करो बिना साइड सिर पर की बात ही करने की आदत हो गई है जहां जीत जाओ ईवीएम 10 जनपद की महारानी हो जाती है और जहां हार गए वहां चुनाव आयोग बिका हुआ है राहुल गांधी इस देश को विखंडित करने की साजिश का हिस्सा है इसीलिए जब भी हो देश के बाहर जाते हैं तो जार्ज सोरेस अंकल की लिखी स्क्रिप्ट पर ही बोलते हैं यह देश जान गया है इस देश को लूटने वाला खानदान
नेहरू और नकली गांधी खानदान इसलिए इस देश की जनता ने राहुल गांधी और उनकी सोच को इस देश की सत्ता से बाहर कर दिया अब हो सकता के लिए तड़प रहे हैं और वैसे ही तड़पते रहेंगे भ्रष्टाचार पर चिल्लाते हैं और जब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हो जाए तो विलाप चालू हो जाता है भ्रष्टाचारी परिवार आपको 5000 करोड रुपए की यंग इंडिया बनाकर हड़प लिए मां बेटे और सोचते हैं की कोई कार्रवाई नहीं कार्रवाई होगी और ऐसी होगी की मिसाल बनेगी
अजय पाठक प्रवक्ता महाराष्ट्र बीजेपी