Mumbai Maharashtra

प्यारी पहाडन की होली में लगे ठुमके उड़ा गुलाल

नवी मुंबई– उत्तराखंड की महिलाओं की जागरूक संस्थाओं में से एक प्यारी पहाड़न संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं रंगोत्सव होली पर्व के अवसर पर होली मिलन समारोह 2025
नवी मुंबई के नेरुल में बहुत ही भव्य तरीके से मनाया।

प्यारी पहाडन की मुख्य संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी भट्ट ,पुष्पा भट्ट एवं हंसा अमोला ने अपने अपने क्षेत्र में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल करने वाली 5 सम्माननीय महिलाओं को उत्तराखंड के ऐपण कला से सुसज्जित कलश एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।

सम्मानित महिलाओं में शक्ति फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती सुलोचना कपिल, माउंटेनियर विजया तुली ,डॉ दीपा काला , ज्योति पांडे ,किरण मनराल, जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट परिक्षा (CA ) में पूरे महाराष्ट्र में प्रथम श्रेणी और देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया को सम्मानित किया।
इसके साथ साथ बैठकी होली के गायन एव नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति, और फूलों की होली से कार्यक्रम स्थल इंद्रधनुषी आभा से सराबोर कर दिया।


सभी प्यारी पहाड़न टीम ने बहुत ही शानदार आयोजन, गायन, एवं नृत्य से कार्यक्रम को सफलता के चरम पर पहुंच दिया।हंसा अमोला और नलिनी मेहता का मंच संचालन अद्वितीय था।
कार्यक्रम के उपरांत सभी महिला शक्ति को उपहार भेंट किये गए। इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के बहुत सारे गणमानय लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज़ कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button