राजनीतिक पार्टियों पर बरसे एनजीओ के पदाधिकारी

कहा, दियोली से विधायक होने के बावजूद छोटी खड्डों पर पुलियां तक नहीं बना पाए

गगरेट उपमंडल के दियोली गांव की समस्याओं को लेकर महाबल एनजीओ के अध्यक्ष बिशन दास और प्रभारी अजय कुमार ने स्थानीय नेताओं और राजनीतिक दलों पर तीखा हमला बोला है। कहा कि जनता को विकास के झूठे वादों में उलझाकर राजनीतिक दल आपसी बयानबाजी से भ्रमित कर रहे हैं, जबकि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। क्षेत्र में केवल दो ही राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हैं, अगर लोगों की न्यूनतम आवश्यकता का कोई सार्वजनिक कार्य संपन्न होता है तो इन दोनों दलों के नेताओं में उसका श्रेय लेने की होड़ मच जाती है। जबकि ऐसे कार्य तो जरूरी होते हैं। आरोप लगाया कि पिछली विधानसभा में दियोली गांव से विधायक होने के बावजूद यहां की छोटी-छोटी दो खड्डों पर लोगों को बरसात में घंटों पानी के उतर जाने का इंतजार करना पड़ता है।
आज तक दियोली गांव में बरसात के दौरान परेशानी झेल रहे लोगों के लिए न तो पुलिया बनी और न ही खड्डों में पाइप डाले गए। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते नशे व खनन पर भी दोनों दलों की चुप्पी पर सवाल उठाए और जनता से आह्वान किया कि वे इन पार्टियों से जवाब मांगे और असली विकास की मांग करें।