एनसीपी ने निकाली शिव सम्मान शोभा यात्रा



मुंबई में शोभा यात्रा में युवाओं की भव्य मोटरसाइकिल रैली
मुंबई जिला. 19 फरवरी- शिव जयंती के अवसर पर एनसीपी की ओर से भव्य शिव सम्मान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा की शुरुआत दादर के शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन करके की गई.
ढोल-नगाड़ों का नारा… छत्रपति शिवाजी महाराज के जमाने के युद्धक हथियारों का प्रदर्शन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के झंडों और स्वराज्य सप्ताह से सजा शिवाजी पार्क भीड़ से खचाखच भरा नजर आया.
इस शोभायात्रा की शुरुआत में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले ने क्रेन की मदद से शिव प्रतिमा पर फूल चढ़ाए.
यह शिव सम्मान शोभा यात्रा दादर के शिवाजी पार्क से चेंबूर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को प्रणाम कर समाप्त हुई. यात्रा का विधायक सना मलिक शेख और पूर्व मंत्री नवाब मलिक और एनसीपी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.


, एनसीपी की विधायक सना मलिक , मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले, संगठन के महासचिव विधानपरिषद सदस्य शिवाजीराव गर्जे, विधायक पंकज भुजबल, पूर्व सांसद मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, प्रदेश महासचिव संतोष धुवाली, दक्षिण मुंबई जिला अध्यक्ष महेंद्र पानसरे, जिला अध्यक्ष अरशद अमीर, महिला जिला अध्यक्ष पूजा पवार, महिला जिला अध्यक्ष कामिनी जाधव आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।