Mumbai Maharashtra

ठाणे के मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार (9 मई) को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया. उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि एड़ियां उचकाने से कुछ नहीं होता है.

किरदार में दम होना चाहिए. हमारी शेरनी भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी ने जाकर उनकी छाती पर मारा है, ऐसी और भी बेटियां हैं.

अभी तो दो बेटियों ने मारा है’

मीडिया से बातचीत में एक शख्स ने कहा, “अभी तो दो बेटियों ने मारा है. अभी तो कितनी बेटियां बाकी हैं. पाकिस्तान का तो नामों निशान नहीं रहेगा.” एक और युवक ने कहा, “पाकिस्तान में अभी हमारी सोफिया कुरैशी ने घुसकर मारा. ये तो एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी पूरी बाकी है. सारे हिंदुस्तान में खुशी है कि पाकिस्तान में घुसकर मारा है. इसलिए हम आज जश्न मना रहे हैं.”

पाकिस्तान बेबस और लाचार हो गया’

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के बीच मिठाइयां बांटी. एक और शख्स ने कहा कि पाकिस्तान बेबस और लाचार हो गया है. इनको लगा कि ये आसानी से पहलगाम में घुसकर हमारे लोगों को मारकर निकल जाएंगे. लोगों ने एक साथ इकट्ठा होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

भारत ने जो किया वो बहुत अच्छा किया’

एक शख्स ने कहा, “एक व्यक्ति को मारना पूरी इंसानियत को मारने जैसा है. एक जिंदगी को बचाना पूरी इंसानियत को बचाने के बराबर है. उन्होंने जो किया वो बर्दाश्त के लायक नहीं है. उन्होंने निर्दोष लोगों को धर्म के आधार पर मारा ये निंदनीय है. भारत ने जो किया वो बहुत अच्छा किया. कोई भी सभ्य देश यही करता जो भारत ने किया.”

‘…तो पाकिस्ता का नक्शा खत्म हो जाएगा’

एक मुस्लिम युवक ने कहा, “इन लोगों ने हमारे मासूम लोगों को मारा तो इनको ऐसा लगा कि हर जगह सक्षम हैं. लेकिन ये इनकी बहुत बड़ी बुजदिली थी. हिंदुस्तान ने इसको जो जवाब दिया है, मैं आपको वादे के साथ कह सकता हूं कि अगर 10 दिन ये लगातार चला तो पाकिस्तान का नक्शा ही खत्म हो जाएगा. सोफिया कुरैशी और एक मैडम (व्योमिका सिंह), ये लेडीज लोग ही इन पर भारी हैं. अभी तो बाकी लोग उतरे ही नहीं हैं. मिशन सिंदूर से पाकिस्तान को मालूम चल जाएगा कि अगर अगली बार जरा भी ऐसा कुछ करने की कोशिश करेंगे तो इनको करारा जवाब मिलेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button