Mumbai Maharashtra
एम एम गोस्वामी हुए सम्मानित


एविएशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले डी-आर्क बिल्ड और क्रिएटिव ग्रुप द्वारा नेस्को गोरेगांव में एक सेमिनार का आयोजन किया ।

इस अवसर पर एविएशन क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए इस क्षेत्र की तमाम बारीकियों को समझने और जानने वाले शिवदत्त के चैयरमेन मदनमोहन गोस्वामी को सम्मानित करते क्रिएटिव ग्रुप के चेयरमैन और ख्याति नाम आर्किटेक्ट प्रोफेसर चरणजीत एस शाह, आर्किटेक्ट गुरप्रीत एस शाह , निदेशक अनिल बंसल और आर्क संजय सूर्या के हाथों सम्मानित पुरस्कृत किया गया।