Mumbai Maharashtra
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर

6 ओपन लाइब्रेरी का उद्घाटन

मुंबई/प्रतिनिधि :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुंबई नगर पालिका और गैबुला फाउंडेशन और कैरोल सैफर्ड के सहयोग से मुंबई के लोअर परेल इलाके में आज छठी खुली लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मनपा के दक्षिण की सहायक आयुक्त श्रीमती मृदुला आंद्रे ने किया। मनपा उद्यान अधिक्षक जितेंद्र परदेशी के मार्गदर्शन में कवयित्री अंजलि पुरोहित, गैबुला फाउंडेशन की इस्मत गैबुला और सहायक पार्क अधीक्षक अविनाश यादव सहित कई महिलाओं और युवतियों और स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया।