प्लास्टिक थैलियों का विरोध एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु समाज सेविका का अभियान





मुंबई – चेम्बूर की समाजसेविका श्रीमती कुसुम प्रताप सिंह ने प्लास्टिक थैलियों एवं प्लास्टिक से बने सामान का विरोध करने हेतु, तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है l
वे स्वयं सिलाई कर थैलियां बनाती हैं,और महिलाओं को मुफ्त वितरण करती हैं l
साथ ही महिलाओ को प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में बतलाती हैं, तथा प्लास्टिक की थैली, सामान न प्रयोग करने की सलाह देती हैं, क्योंकि मार्केट से लायी गयी सामान के साथ प्लास्टिक थैलियां हम कचरे के कूड़ेदान में डाल देते हैं l वह कचरा डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है l वहां आग लगाकर जलाया जाता है l प्लास्टिक जलाने से हिलियम गैस उत्पन्न होता है जो मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिये बहुत घातक है l
कुसुम प्रताप सिंह का मानना है कि अपनी भावी पीढ़ियों का जीवन सुखमय बनाने हेतु, प्लेनेट फर्स्ट, अभियान को लक्ष्य बनाना आवश्यक है l इसलिये पर्यावरण को सबसे गंभीर खतरा प्लास्टिक एवं प्लास्टिक से बने सामानों से है l यदि हम सभी जागरूक नहीं बने तो हमारी आने वाली पीढ़ी, हमारे भविष्य, हमारे बच्चों का जीवन दुःख मय हो जायेगा l
अब तक 1000 से अधिक महिलाओं को कपडे की थैली वितरित कर चुकी कुसुम सिंह का मानना है कि विभिन्न क्षेत्रों के महिला /पुरुष, समाजसेवी संस्थाएं
यह नेक कार्य शुरू करें तो पर्यावरण की रक्षा में अभूतपूर्व सहयोग किया जा सकता है l