New delhi
भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना तक बढ़ा


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीते एक दशक में रक्षा उत्पादों का निर्यात 34 गुना तक बढ़ गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि वर्ष 2013-14 में रक्षा निर्यात 686 करोड़ रुपये का था जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 23,622 करोड़ हो गया है।
कार्यालय ने कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से तरक्की कर रहा और पहले से काफी मजबूत हुआ है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिए रक्षा उत्पादों का उत्पादन तेज हुआ है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2029 तक रक्षा निर्यात को 50 हजार करोड़ रुपये करना है।