केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सीखे वृक्षारोपण और पर्यावरण संबंधी जानकारी




मुंबई – आरबीआई कैंपस फोर्ट, मुंबई में आईजी मिंट यूनिट के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों के लिए वृक्षारोपण, पेड़ों की छंटाई और पालन के वैज्ञानिक तरीकों के साथ-साथ खाद के माध्यम से हरे कचरे के निपटान पर मुंबई नगरपालिका पार्क विभाग द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई । इस अवसर पर उद्यान अधीक्षक जीतेन्द्र परदेशी ने उद्यान विभाग के माध्यम से क्रियान्वित किये जाने वाले वृक्षारोपण की मियावाकी पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक उद्यान अधीक्षक अविनाश यादव ने वृक्षारोपण एवं वृक्षों की वैज्ञानिक ढंग से छंटाई पर विस्तार से बताया। इसका उद्देश्य पेड़ों की उचित देखभाल और अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर सीआईएसएफ अधिकारियों को संवेदनशील बनाना था।
प्रस्तुतिकरण में वृक्षारोपण के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें उपयुक्त वृक्ष प्रजातियों का चयन, रोपण और सिंचाई के तरीके शामिल थे। वक्ताओं ने पेड़ों के स्वास्थ्य और दीर्घायु को सुनिश्चित करने के लिए नियमित पेड़ों की छंटाई और रखरखाव के महत्व के बारे में बात रखी। इसके साथ ही खाद बनाने, अपशिष्ट को कम करने, पानी के संरक्षण और टिकाऊ बागवानी प्रथाओं को बढ़ावा देने के माध्यम से हरित अपशिष्ट निपटान पर प्रकाश डाला गया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार ने संगोष्ठी में उपस्थिति दर्ज की और वक्ताओं के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मनपा उद्यान विभाग के प्रयासों की सराहना की गयी। यह पहल सरकारी एजेंसियों और सुरक्षा बलों सहित विभिन्न समूहों के बीच पर्यावरणीय स्थिरता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।