महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महापारेषण में ध्वजवंदन


मुंबई : महाराष्ट्र राज्य के 66 वें स्थापना दिवस के अवसर पर, महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी (महापारेषण) के निदेशक (संचालन) सतीश चव्हाण ने महापारेषण में ध्वजवंदन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्रगान और राज्य गान प्रस्तुत किया गया। निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) सुगत गमरे, अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्रीमती सुचिता भिकाने, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मंगेश शिंदे, मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी भरत पाटिल, अधीक्षक अभियंता अमित नाइक, सचिन खड़गी, श्री. विशाल वाघचौरे, उप मुख्य दक्षता अधिकारी प्रशांत गोरडे, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं राजशिष्टाचार अधिकारी सतीश जाधव, प्रबंधक (मानव संसाधन) पारस सवाई, श्रीमती अश्विनी तेरकर सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।