उत्तरांचल मित्र मंडल मीरा रोड का उत्तरायणी पर उतराखंडी सांस्कृतिक संध्या कल


मुंबई उत्तराखंड समाज की जागरूक संस्थाओं में से एक उत्तराचल मित्र मंडल मीरा रोड इस बार अपनी स्थापना के 25वें वर्ष को
रजत जयंती महोत्सव वर्ष मना रही है इस अवसर पर संस्था वर्ष भर तक समाजोपयोगी कार्यों में व्यस्त रहेगी।
संस्था ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 25 जनवरी की शाम उत्तरायणी महापर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन मीरा लॉन (ओपन ग्राऊण्ड हॉल), पूनम सागर कैसाडेला के पीछे अस्मिता सुपर मार्केट, पूनम सागर, मीरा रोड (पूर्व), में आयोजित किया है।
संस्था के अध्यक्ष कैलाश सिंह खाती महासचिव
कुन्दन सिंह दोसाद और कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह मेहरा ने समाज के सभी उत्तराखंडी भाईयों और सभी उत्तराखंडी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील करते हुए निवेदन कहा है कि संस्था के रजत जयंती महोत्सव में अवश्य उपस्थिति दर्ज़ कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कार्यक्रम के अंत में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है।