हिंदू-मुस्लिम विवाद को नकारते हुए छगन भुजबल की अपील: आतंकवादियों के जाल में न फंसे लोग


राजनीतिक बयानों में विवाद:
मुंबई। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान से हंगामा मच गया है। राणे के विवादित बयान को लेकर आलोचनाएं तेज हो गईं हैं। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि आतंकवादियों के जाल में फंसने से बचना चाहिए।
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत:
22 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें महाराष्ट्र के छह लोग भी शामिल थे। इस हमले की दुनियाभर में निंदा की गई और देशभर में गुस्से का माहौल बना। छगन भुजबल ने कहा, “हिंदू बनाम मुस्लिम की लड़ाई अब बंद होनी चाहिए। अगर हमें आतंकवादियों से लड़ना है, तो हमें एकजुट रहना होगा। मुसलमानों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।”
धार्मिक विभाजन से बचने की सलाह:
भुजबल ने कहा, “आतंकी हमले का उद्देश्य सांप्रदायिक विवाद पैदा करना था। हमें आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए एकजुट रहना चाहिए।”
नितेश राणे के विवादास्पद बयान पर विरोध:
यह बयान मंत्री नितेश राणे के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को खरीदारी करने से पहले दुकानदार का धर्म पूछना चाहिए। राणे के इस बयान की आलोचना की जा रही है, और महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने इसे आतंकवादी भाषा करार दिया है।
सपा विधायक की मांग:
अबू आजमी ने राणे के बयान को असंवैधानिक बताते हुए मुख्यमंत्री से उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है।