ईद से पहले इफ्तारी में फल बांटते समय हुआ विवाद, 20 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या

Mumbai News: पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा में इफ्तारी के दौरान फल वितरण को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार (29 मार्च) की शाम जोगेश्वरी पश्चिम में हुई और मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ रहीम शेख के रूप में हुई है.
पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 22 वर्षीय जफर फिरोज खान और उसके साथियों ने मोहम्मद कैफ रहीम शेख पर हमला किया.
चाकू से हमला कर की हत्या
विवाद के दौरान शेख ने जफर फिरोज खान को थप्पड़ मार दिया था. दोनों बच्चों के कपड़े बनाने वाली एक दुकान में काम करते थे. जफर फिरोज खान बाद में अपने दोस्तों के साथ लौटा और शेख पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
मृतक के परिजनों में आक्रोश
आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस वारदात के बाद से मृतक युवक कैफ रहीम शेख के परिजनों में काफी आक्रोश है. वे आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस मामले में एक्शन नहीं ले रही.
मुंबई के मलाड में युवकों पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि गुढ़ी पड़वा के पर्व पर मुंबई के मलाड पूर्व इलाके में शाम को कलश यात्रा से घर लौट रहे दो लड़कों की पिटाई कर दी गई. आरोप है कि भगवा झंडा लहराने के चलते उनपर हमला हुआ है. इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी. दो समुदायों की झड़प के बाद पुलिस ने 9-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस फाइल किया था. सभी पर दंगा फैलाने और धार्मिक भावना आहत करने का आरोप दर्ज हुआ.