Punjab
हंटर डगलस के सेमीनार में गोस्वामी हुए सम्मानित


पंजाब – अमृतसर के ताज स्वर्ण होटल में हंटर डगलस इंडिया द्वारा एक पार्टनरशिप कॉनक्लेव का आयोजन किया। इस अवसर पर पिछले एक दशक से मेट्रो स्टेशंस के निर्माण में कार्यरत शिवदत्त कंस्ट्रक्शन को बेस्ट अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों के लिए हंटर डगलस इंडिया ने सम्मानित किया कार्यक्रम में शिवदत्त के चैयरमेन एम एम गोस्वामी को हंटर डगलस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव जैन के हाथों प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी गई ।

इस अवसर पर हंटर डगलस के डायरेक्टर हेराल्ड मैथियास, अनिल कुमार सिंह, शिवा प्रसाद एवं सीएफओ श्री राघवन के अतिरिक्त कई गणमान्य कंपनियों के एमडी और स्टाफ उपस्थित थे