नवनियुक्त महाराष्ट्र अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का पदभार ग्रहण कल


मुंबई, दिनांक
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को दोपहर 1 बजे मरीन लाइन्स स्थित बिरला मातोश्री ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में हर्षवर्धन सपकाल निर्वतमान अध्यक्ष नाना पटोले से प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे
इस अवसर पर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक, वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बालासाहेब थोरात, विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं संचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, सभी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूद रहेंगे।इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील की है।