उत्तरांचल मित्र मंडल की रामलीला मीरा भायंदर में १८से


मुंबई।उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर के सानिध्य में 18 से 28 दिसंबर तक 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन सायं ६ से१० बजे रात तक भायंदर पूर्व स्थित जी ९ स्पोर्ट एंड लॉन इंद्रलोक नाका बादशाह मैदान में किया गया है. इसके अलावा 29 दिसम्बर को उत्तराखण्डी सांस्कृतिक संध्या श्री राम महोत्सव का भी आयोजन रखा गया है। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन उत्तराखंडी समाज के लिए बड़ा ही गौराविंत पल होगा ।इस महोत्सव में सनातनी सभ्यता के प्रतीक भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं को क्रमबद्ध तरीके से उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रदर्शितं किया जाएगा।माना जाता रहा है कि मुम्बई महानगर और इसके आसपास के उपनगरों में सर्वप्रथम भगवान श्री राम की लीलाओं को उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों ने मंचित किया था. भायंदर की इस रामलीला को न केवल उत्तराखंडी समाज बल्कि अन्य समाज के लोगों ने भी बहुत सराहा है और इसे बहुत उच्च स्तर की लीलाओं का दर्जा दिया है। इस लीला की विशेषता यह है कि इस लीला में मंचित होने वाला कोई भी कलाकार प्रोफेशनल नहीं है, बल्कि महानगर में रहने वाली वाली उत्तराखंडी गृहिणियां बहनें एवं न उत्तराखंडी पुरुष हैं, जो नियमित चार महीने से अभ्यास कर रहे हैं।
