राकांपा के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ


मुंबई – मुलुंड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और विजय आर्थो केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क आरोग्य जांच शिविर आयोजित किया .
यह शिविर मुलुंड पश्चिम उपनगर के एक्सीलेंस टावर्स बीएमसी कॉलोनी में किया गया जिसमें डॉ हिमांशु खुराणा (एम एस आर्थो) और डॉ रितु खुराणा प्रसिद्ध दंत चिकित्सक की टीम ने सौ से अधिक मरीजों की विधिवत जांच की और प्राथमिक तौर पर लगने वाली औषधियां दी।

आयोजकों में राकांपा मुलुंड तालुका अध्यक्ष एडवोकेट अमित सुरेश दादा पाटिल ने चिकित्सक टीम का सत्कार किया इस अवसर पर किशोर शिंदे, समाजसेवी दिनेश सिंह,नितेश देढे, गणेश पिरांगी, राकांपा वार्ड अध्यक्षा पुष्पा सकरी, प्रवीन रोकड़े, संतोष शर्मा,अजय कांबले, उज्वला शिंदे, राजेश तुपसुंदरे, अजय कांबले, हांडे साहेब, अजय सोनावने,
युवा – डेविड मैट्यू, थॉमस सेटल, श्याम दबडे, नितेश डेटे, गणेश पिरानी राजेश जायसवाल ,विलास कासारे आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।