MaharashtraMumbai

मनपा चुनाव मजबूती से लड़ेंगी शरद पवार की राकांपा

कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता

जीतका संकल्प लेकर अभी से तैयारी में जुटे राकांपा कार्यकर्ता

मुंबई – ईशान्य मुंबई जिले में अपनी एकतरफा ताकत बढ़ाने तालुका स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने और आगे की रणनीति तय करने के उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट ने समीक्षा बैठक का आयोजन जे .एस शेट्टी सभागार में किया।

उल्लेखनीय है कि एक दौर में मुलुंड तालुका में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ रही है भाजपा के बराबर तीन तीन नगरसेवक चुनकर देने वाला यह संगठन रहा है। मगर एक दशक से भी कम अंतराल में गुजराती बहुल क्षेत्रों में चर्चित मुलुंड में भाजपा छोड़ सभी दलों का वर्चस्व सिमटता रहा पिछले मनपा चुनाव में मुलुंड के 6 के 6 वार्ड में भाजपा के नगरसेवक चुनकर आए‌।
कांग्रेस, शिवसेना, राकांपा का क्षेत्रीय स्तर पर सिमटना एक शुभ संकेत नहीं है।


एक ही दल के नगरसेवक, विधायक, सांसद होने का फायदा कम हुआ इसके उल्टे हर स्तर पर भाजपा की हुक्म शाही बढ़ी है जिसके कई नुकसान भी देखने को मिले हैं यह कहना था जिलाध्यक्ष धनंजय पिसाल का ।
धनंजय पिसाल ने कहा कि आगामी समय में नगरपालिका चुनाव सिर पर आ चुके हैं हमारे संगठन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने पूरे पांच साल तक केवल और केवल समाज सेवा की है
जिसका फायदा हमें इस चुनाव में उठाना है हमें जीत के हर संभव प्रयास करने हैं। संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम वैचारिक स्तर पर इस दल से जुड़े हैं

इसलिए हमें शरद पवार साहब के मार्गदर्शन में फिर से अपनी ताकत बढ़ाने की जरूरत है।
इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष मनीषा रहाटे,
प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुहास अरलेकर, राकांपा अल्पसंख्याक के
अध्यक्ष सुहेल सुभेदार, चंद्रमणि जाधव, वरिष्ठ समाजसेवी भरत दानानी ने भी अपने विचार कार्यकर्ताओं के समक्ष रखे।


जिला निरीक्षक एडवोकेट दीपक पवार पूर्व नगरसेविका मीनाक्षी सुरेश पाटिल, समेत कई गणमान्य पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम मुलुंड तालुका अध्यक्ष एडवोकेट अमित पाटिल के सौजन्य से आयोजित था। एडवोकेट अमित पाटिल ने अपने संबोधन में अपने बीते वर्षों के कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मनपा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने की अब संभावना है क्योंकि अभी हाल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को और चुनाव आयोग को चार महीने में चुनाव करवाने का आदेश दिया है।
इसलिए अब हमारी तैयारी मुलुंड तालुका स्तर पर सभी वार्डों में एक मजबूत संगठन तैयार करने की होनी चाहिए।

हमें यह पता है कि हमारे पास दूसरे सत्तापक्ष संगठन के बराबर कार्यकर्ताओं की टीम नहीं है मगर अगर महाआघाडी के दल इन चुनावों में एकत्र हुए तो मुकाबला करने में आसानी होगी। हमारे सामने तीन महीने का बहुत कम अंतराल है और चुनौती बड़ी है इसलिए हमें इधर उधर की बातों में कम ध्यान देकर हम वार्ड स्तर पर रणनीति तैयार करेंगे।

इस अवसर पर वार्ड अध्यक्षा पुष्पा सकरी प्रवीन रोकड़े, वार्ड अध्यक्ष संतोष शर्मा,सुरेश गायकवाड़ प्रदीप देवरुकर, आनंद नाटेकर, दीपक पवार, राजा तुपसुंदरे, गौरव धेंदे, विश्वास तांबे, परसुराम जगताप, नेता जी चौदारे, विलास कसारे, शैलेश भाऊ शिर्के, ताओमस, डेविड, संतोष हटकर, नरेन वालवटकर, संगीता जयवले, स्नेहा कोइरे, शिवनारायण जयसवाल, फैजल कादिर, सामराव बोम्बले,, प्रदीप देवरुकर, आनंद नाटेकर, दीपक पवार, विश्वास तांबे, परसुराम जगताप, नेता जी चौदारे, विलास कसारे, शैलेश भाऊ शिर्के, ताओमस, डेविड, संतोष हटकर, नरेन वालवटकर, संगीता जयवले, स्नेहा कोइरे, शिवनारायण जयसवाल, फैजल कादिर, सामराव बोम्बले, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button