सीमा पर फिर तनाव: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब


कई जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग, भारतीय सेना ने प्रभावी कार्रवाई से दिया जवाब
नई दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में फैले आठ से अधिक स्थानों पर गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पहलगाम हमले के बाद लगातार 10वीं रात गोलीबारी
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से तनाव और बढ़ गया है। 3 और 4 मई की रात को कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने पाकिस्तानी चौकियों से छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी तत्काल प्रभावी जवाबी कार्रवाई की।
सिंधु जल संधि निलंबन के बाद बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि 25 फरवरी 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के नवीनीकरण के बाद एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनी हुई थी। लेकिन 24 अप्रैल की रात से, सिंधु जल संधि के निलंबन के कुछ ही घंटे बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही है।
कई सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सैनिकों ने सबसे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में फायरिंग शुरू की, फिर पुंछ, राजौरी और जम्मू क्षेत्र के अखनूर, नौशेरा, सुंदरबनी, मेंढर और परगवाल सेक्टर तक गोलीबारी का सिलसिला बढ़ाया।
भारत ने दी चेतावनी, फिर भी नहीं रुकी गोलीबारी
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत भी हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि बिना उकसावे की गोलीबारी बंद की जाए। इसके बावजूद सीमा पार से गोलियों की बौछार जारी है।