खाटली पट्टी के भी सड़कों पर होगा काम-अजय टम्टा


दिनांक 1 मई 2025 को गढ़ मित्र परिषद,
नई दिल्ली: शाखा रसिया महादेव, पट्टी खाटली, गढ़वाल का एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा से भेंट की जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने लंबित योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति, सड़क निर्माण, मुवाबजा, डामरीकरण, चौड़ीकरण के संबंध में ज्ञापन दिया।
जिनमें खाटली पट्टी की मोटर मार्ग संबंधित समस्याओं का एक ज्ञापन श्री अजय टम्टा जी, को दिया गया। मुलाकात में निम्न बिषयों पर सार्थक चर्चा हुई । जिनमें खटलगढ़ महादेव मंदिर से भटवाणों तक रोड़ विस्तारीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति, भटवाणों से ताछीखाल होते हुए किमनी डांडा तक रोड़ विस्तारिकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति, सिसई-डंगू तल्ला खटलगढ़ महादेव मंदिर तक रोड़ डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति, ग्राम बंवांसा मल्ला से खाल्यू डा़ंडा तक रोड़ विस्तारीकरण के संबंध में, रानिहाट तल्ला से कालिंका धार तक रोड़ विस्तारिकरण के संबंध में, ग्राम ढौंर जाखणी-बंदरकोट-खेतू- केदारगली नागर्जाखल मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण के संबंध मे़ं, सिसई डंगू के किसानों को जमीन का मुआवजा आदि समस्याओं के समाधान के लिए पत्र दिए गए।
मुलाकात के अवसर पर सभी समस्याओं पर क्रमवार चर्चा हुई। माननीय मंत्री श्री अजय टम्टा जी ने आश्वासन दिया कि उक्त सभी लंबित कार्यों पर साकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री डॉ बिहारीलाल जलंधरी ग्राम खेतू, श्री मंगल सिंह रावत ग्राम मैठाणा, श्री दिनेश गुंसाई ग्राम डंगू तल्ला, श्री उमेद सिंह रावत ग्राम नंऊं एवं श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम तलाई मल्ली ने भेंटकर सभी समस्याओं के समाधान के लिए पत्रों को हस्तोगत किया।