राम सुतारा को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार की घोषणा यह समृद्ध कला-सांस्कृतिक क्षेत्र का गौरव है…अजित पवार


मुंबई, प्रतिनिधि: राज्य की तेरह करोड़ जनता के पवित्र प्रेम के प्रतीक और निधि वरिष्ठ मूर्तिकार राम सुतार को इस वर्ष के ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार की घोषणा की गई है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राम सुतारा की सराहना करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के इतिहास, कला और सांस्कृतिक क्षेत्र का गौरव है।
आज राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सभागार में दिग्गज मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हर्ष व्यक्त किया. . राम सुतार ने दुनिया के हर कोने में सैकड़ों मूर्तियां बनाई हैं। उनकी प्रत्येक मूर्ति अद्भुत एवं सुंदरता का अद्भुत उदाहरण है।
छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी, डाॅ. उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों की मूर्तियों के माध्यम से देश के इतिहास को जीवित रखा है। इस महापुरुष के कार्यों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाया गया। गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, देश की संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा, दिल्ली में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, दादर में चैत्यभूमि पर भारत रत्न की प्रतिमा बनाई जा रही है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राम सुतार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति उनकी कला की तरह ही इस महान व्यक्ति के प्रति उनके प्यार और सम्मान का प्रतीक है। अजित पवार ने भी महाराष्ट्र में कला के इस पुंज के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है।