Mumbai

१९ से २७ फरवरी तक राकांपा का ‘स्वराज्य सप्ताह’

मुंबई,

राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा पूरे राज्य में १९ से २७ फरवरी तक शिवजयंती के अवसर पर ‘स्वराज्य सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे , प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे और मुंबई विभागीय राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ कांबळे की मौजूदगी में दी।

‘राज्य जनता का, जिजाऊ के शिवबा का’ इस टैगलाइन के साथ १९ से २७ फरवरी तक शिवजयंती, संत गाडगेबाबा जयंती, और मराठी भाषा दिवस जैसी महत्वपूर्ण तिथियों को मिलाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ‘स्वराज्य सप्ताह’ मनाएगी, जिससे महाराष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले आयोजन के माध्यम से शिवाजी महाराज के विचारों और स्वराज्य की संकल्पना को जनता तक पहुंचाना संगठन का उद्देश्य है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के नेतृत्व में शिवराय के ‘रयत के राज्य’ की संकल्पना से प्रेरित होकर शासन चलाने के विचार को आगे बढ़ाएगी।

१९ से २७ फरवरी के दौरान ‘स्वराज्य सप्ताह’ मनाया जाएगा। १९ फरवरी को मुंबई में दादर के शिवाजी पार्क से चेंबूर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक भव्य शिव शोभायात्रा और बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसका शुभारंभ शाम ४ बजे होगा। चेंबूर में विधायक सना मलिक इस यात्रा का स्वागत करेंगी। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल, वरिष्ठ नेता छगन भुजबळ, पूर्व मंत्री नवाब मलिक और विधायक सना मलिक उपस्थित रहेंगे।

परांजपे और कांबले ने कहा सेल्फी विद किला’ नामक एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें प्रमुख किलों के सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा, शिवराय के राज्य की संकल्पना पर आधारित व्याख्यान, चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी और शिवकालीन वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा लिए गए लोकहितकारी फैसलों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाएगी।

राष्ट्रवादी महिला आघाड़ी द्वारा ‘राजमाता जिजाऊ का शिवबा’ थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, ऐतिहासिक गीत और पोवाड़े शामिल होंगे। प्रत्येक घर में छत्रपति शिवाजी महाराज और जिजाऊ की प्रतिमा लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा।

युवाओं, छात्रों और गढ़-किले संरक्षण विभाग की ओर से दुर्ग स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। १९ फरवरी को किले शिवनेरी पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, शिवाजी पार्क में सांसद प्रफुल पटेल, वरिष्ठ नेता छगन भुजबळ और पूर्व मंत्री नवाब मलिक, किले पद्मदुर्ग पर प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे और किले रायगढ़ पर बाल विकास मंत्री अदितीताई तटकरे उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा, सप्ताह भर के इस आयोजन के दौरान पन्हालगढ़, हरिश्चंद्रगढ़, सिंहगढ़, साल्हेर, पुरंदर, प्रतापगढ़, नळदुर्ग और देवगिरी सहित विभिन्न किलों पर राज्य के प्रमुख मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होंगे।

विद्यार्थी संघटना द्वारा ‘रयते का राज्य, शिवराय का’ विषय पर वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अल्पसंख्यक सेल द्वारा ‘सबका राजा, शिवाजी राजा’ विषय पर व्याख्यान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button