Uttarakhand

उत्तरांचल मित्र मंडल वसई*आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार ९फरवरी से

उत्तराखंड की आराध्य देवी मां नंदा देवी कलश यात्रा भव्य दिव्य सांस्कृतिक धार्मिक शोभा यात्रा से बद्रीनाथ मंदिर परिसर वसई में शुभारंभ किया जाएगा यह महायज्ञ रविवार १६फरवरी तक चलेगा। कथा सुबह-शाम सुनने को मिलेगी।इस कार्यक्रम में उत्तराखंडी समाज के बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी किया जायेगा। कथा व्यास दीपक जोशी जी के मुखारविंद से सुनने को मिलेगी।उल्लेखनीय है कि उपरोक्त संस्था पिछले एक दशक से

ट्विन प्रोजेक्ट *भगवान बद्रीनाथ जी का मंदिर* और *मानव कल्याण केंद्र भवन*के निर्माण में जी-जान से जुटी है. इस परियोजना का निर्माण कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है और बचा खुचा कार्य भी शीघ्रता से परिपूर्णता की ओर अग्रसर हो रहा है.संस्था के अध्यक्ष भवन-निर्माण में जुटे वरिष्ठ समाजसेवी माधवानंद भट्ट एवं महासचिव महेश नैनवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि जल्दी ही इस भव्य और दिव्य सामाजिक प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा। उन्होंने ने कहा कि अभी कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य बाकी हैं जिसके लिए धन की आवश्यकता है।

दोनों वरिष्ठों ने सामाजिक योगदान और हमारे सभी सदस्यों की जी-तोड़ मेहनत के कारण ही यह परियोजना यहां तक पहुंच पाईं है लगभग पूरे समाज के दानदाताओं की पाई-पाई इकठ्ठा होकर आज यह मंदिर की तस्वीर में आ चुका है भविष्य में यहां कई महत्वपूर्ण उपक्रम चलायें जायेंगे।उन्होंने समाज के सभी धर्मप्रेमी सदस्यों को संस्थाओं से निवेदन किया है कि वे सपरिवार, सगे संबंधियों और ईष्ट मित्रों के साथ इस महायज्ञ में पहुंच कर पुण्य का लाभ लें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button