रानीबाग में दिखा वसंतोत्सव की छटा




मुंबई में राजनीति,सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हर दिन एक विस्तृत श्रृंखला रहती है इससे हटकर भी वैसे तो कई कार्यक्रम होते ही रहते हैं मगर ऐसे आयोजन जंगल में (मोर नाचा किसने देखा) अधिक होता है कई आयोजन आमजन की नजरों से इतनी दूर होते हैं कि पता भी नहीं चलता मगर कई ऐसे भी कार्यक्रम होते हैं जिनमें स्थानीय लोगों की भागीदारी तो मुठ्ठी भर होती है मगर इसको चाहने वाले विदेशों से भी यहां दिखाई देते हैं। इन्हीं कार्यक्रम की श्रृंखला में रहा मुंबई मनपा का फ्लावर शो जिसमें फूलों से प्यार करने वाले यहां के तो आए ही बल्कि विदेशियों ने भी इन खिलखिलाते फूलों को छुआ और चूमा चूमा भी।
पिछले सप्ताह रानीबाग में 28वां पुष्प शो आयोजित किया गया और इसके एक भाग के रूप में 7 फरवरी से बागवानी पर शैक्षिक कार्यशाला भी शुरू हुई। यह 3 दिवसीय कार्यक्रम 7 फरवरी से पेंगुइन बिल्डिंग के 3डी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा और 9 फरवरी को इसका समापन होगा। इसमें ₹1000/- प्रवेश शुल्क के साथ लगभग 9 विषय शामिल हैं। इन विषयों में बटरफ्लाई बागवानी, कटे हुए फूलों की कलात्मक व्यवस्था, प्रकृति पथ, टेरारियम, घर के पौधों की देखभाल और अपशिष्ट निपटान, माइक्रो ग्रीनिंग, बोनसाई और जलवायु परिवर्तन शमन में नागरिकों का योगदान शामिल हैं। इन विषयों को संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों और पेशेवरों द्वारा 200 से अधिक प्रतिभागियों को पढ़ाया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी उम्र और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कई कॉलेजों ने मुंबई के बाहर से भी अपने छात्रों को इस कार्यशाला में नामांकित किया है। जलवायु परिवर्तन शमन में नागरिकों के योगदान जैसे इंटरैक्टिव सत्र न केवल जागरूकता फैलाएंगे बल्कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की तलाश करने की जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करेंगे। बोन्साई और इकेबाना सत्र के लिए जापानी वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई क्योंकि विषय जापानी मूल का है। अंत में प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र के रूप में भागीदारी का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा।
इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी हेतु निम्न 9870155503 पर मिलेगी।