Kotdwar

उत्तराखंड क्रांति दल ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला जलाकर पांच दिवसीय प्रदर्शन समाप्त किया। देवी मंदिर क्षेत्र में चार दिन से धरने पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यों ने पांचवें दिन आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की और उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। संगठन के संरक्षक डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल महानगर कोटद्वार की जनता के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।

पांच दिवसीय आंदोलन के संयोजक राजाराम अण्थवाल ने कहा कि बालासौड़ में सड़क, पेयजल, पथप्रकाश की समस्याओं का अधिकारी निराकरण नहीं कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो उनके मुख्यालय में अनशन करने पर मजबूर होंगे।वहीं, पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन में किसी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी के नहीं आने पर प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया और कहा कि इससे स्पष्ट है कि किसी को भी जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। जिस पर उत्तराखंड सरकार का पुतला जलाया गया। प्रदर्शनकारियों में यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, केंद्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत, संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी, आंदोलन मोर्चा के प्रवक्ता विजय ध्यानी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button