शोल्डर हमें शर्म नहीं, डूब मरना चाहिए..
नसबंदी अभियान में 43 महिलाओं का ऑपरेशन
कड़ाके की ठंड में जमीन पर लिटाया
हिंगोली। महाराष्ट्र के हिंगोली में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदइंतजामी एक बार फिर सामने आई है. कड़ाके की ठंड में सर्जरी के बाद 43 महिलाओं को फर्श पर सुलाया गया. 13 दिसंबर को कुटुंब कल्याण योजना शिविर में महिलाओं को ठंड के मौसम में फर्श पर सोना पड़ा. महिलाओं को ठंडे फर्श पर सुलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सर्जरी के बाद सोने के लिए अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण महिलाओं को फर्श पर सोना पड़ा. ये मामला कलमनुरी तालुक के बालापुर ग्रामीण अस्पताल का है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. लापरवाही को लेकर अस्पताल और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली बालापुर की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. जिला सर्जन नितिन तडस ने जानकारी दी है कि बालापुर ग्रामीण अस्पताल में हुई घटना के बाद जिला सर्जन के साथ जिला टीम 20 बिस्तर और जोड़ेगी.