मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दी साकेत महायज्ञ 2024 में आहुतियां देश विदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ में चल रहा है महायज्ञ
नवी मुंबईः सदगुरु फाउंडेशन द्वारा आयोजित पावने के गामी ग्राउंड मे चल रहे साकेत महायज्ञ में गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे। उन्होंने यहां हवन और रुद्राभिषेक में भाग लिया। इस अवसर पर सदगुरु श्री दयाल, पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक, नवी मुंबई मनपा आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे मौजूद थे
15 दिसंबर तक चलने वाले इस महायज्ञ में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा हैं। इस महायज्ञ में विदेश से भी भक्त आ रहे हैं।
सद्गुरु श्री दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस गंभीर बैक पेन के बाद भी मेरे साकेत महा यज्ञ में शरीक हुए। करीब एक घंटे से अधिक समय तक
वे यहां मौजूद रहे। बंद कमरे में उनसे काफी देर मंत्रणा भी हुई। अमेरिका के प्रख्यात डॉक्टर मनीष रुंगटा ने भी हवन-पूजन और अभिषेक किया। इस मौके पर शास्त्रीय गायिका डॉ. सोमा घोष, अभिनेता निर्देशक धीरज कुमार, संगीतकार विवेक प्रकाश सहित ढेरों गणमान्य मौजूद रहे।
सदगुरु श्री दयाल महाराज ने कहा इस यज्ञ को भाग्य बदलने वाला और चमत्कारिक शक्तियां प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा यह दिव्य महायज्ञ आपके समस्त नकारात्मक कर्मों का नाश कर, आपके जीवन को काम, अर्थ और धर्म की त्रिवेणी में सराबोर कर मोक्ष का कारक बनेगा। और आपको चमत्कारिक लाभ प्रदान करेगा। काशी से पधारे विद्वान महापंडितों के श्रीमुख से गुंजित महामंत्रों की दिव्य स्वर लहरियाँ आपके चित्त को पवित्र कर, आपको दैविक शक्तियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति की अनुभूति और परम आनंद के अलौकिक स्पंदन से ओतप्रोत कर देंगी।
इस पवित्र अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और समर्पण के साथ सकुटुंब सम्मिलित होकर, प्रभु एवं सदगुरु की दया-मेहर को अपने जीवन में अनुभव करें।
आइए, इस अद्वितीय महायज्ञ के माध्यम से स्वयं को दिव्य अनुभूतियों से आलोकित करें और अपने जीवन को एक अनुपम दिशा प्रदान करें। यह अवसर आपके जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के साथ भौतिक और आंतरिक अनंत आनंद का साक्षी बनेगा।