जाति धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने की मोदी-शाह की कोशिश महाराष्ट्र में कभी सफल नहीं होगी : नाना पटोले
जाति धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने की मोदी-शाह की कोशिश महाराष्ट्र में कभी सफल नहीं होगी : नाना पटोले
कांग्रेस को खत्म करने की बात कहते हुए मोदी ने अपने भाषण में 50 बार कांग्रेस का नाम लिया. लेकिन कांग्रेस कभी खत्म नहीं होगी , बल्कि मोदी सरकार बैसाखियों पर टिकी है.

नरेंद्र मोदी का ओबीसी के प्रति प्यार सिर्फ दिखावा ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को बीजेपी ने खत्म किया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ इसलिए जाति और धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें अभी से अपनी हार का अहसास हो गया है. मनुवादी भाजपा की संस्कृति शुरू से जाति और धर्म पर आधारित है। भारतीय जनता पार्टी ने जातीय संघर्ष भड़काने का पाप किया है और नरेंद्र मोदी को इसके लिए कांग्रेस को दोष नहीं देना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार करते हुए कहा है कि जाति और धर्म के नाम पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि पर राजनीतिक रोटी सेंकने को लेकर मोदी-शाह की यह कोशिश महाराष्ट्र में कभी सफल नहीं होगी. इस तरह की राजनीति को यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
बीजेपी के बारे में बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन इस पहल का मोदी ने मजाक उड़ाया है। यह एक तरह से संविधान का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी ने लगातार डॉ. बाबा साहब आंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। लोकतंत्र और संविधान बचाने वाले लोगों को नक्सली कहने का पाप भाजपा ने किया है। कांग्रेस पर जातियों और ओबीसी के बीच टकराव पैदा करने और ओबीसी को आरक्षण नहीं देने के नरेंद्र मोदी के आरोप पर नाना पटोले ने कहा कि देश की जनता जानती है कि आरक्षण देने वाले मंडल कमीशन का भारतीय जनता पार्टी ने ही पुरजोर विरोध किया था। ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को बीजेपी ने ख्त्मं किया है। महाराष्ट्र में आरक्षण के नाम पर भाजपा ने मराठा, ओबीसी, धनगर, आदिवासी, हल्बा समाज के बीच तनाव पैदा करने और लड़ाने का पाप किया है। भाजपा ने सरकारी कंपनियों को बेचकर नौकरी में आरक्षण खत्म करने का पाप किया है। मोदी सरकार ने बिना यूपीएससी परीक्षा पास किए, आरएसएस के युवाओं को सीधे संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त कर एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय के बच्चों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने का पाप किया है। हाल ही में यवतमाल के वणी में एक बीजेपी पदाधिकारी ने कुनबी समुदाय को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। इस वक्त बीजेपी के कई नेता मौजूद थे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका । साफ़ है कि ओबीसी समुदाय के प्रति नरेंद्र मोदी का प्यार सिर्फ एक दिखावा है।