राम का नाम लेकर राम ‘दुर्योधन’और हनुमान गए सात समंदर पार
अकबर खान
जन समाचार ब्यूरो, मुंबई
अमेरिका : महाभारत’ में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पुनीत इस्सर की रची रामकथा को देखने वाले देश विदेश में लाखों हैं। देश के अलग अलग शहरों में घूमकर अपने इस मेगा संगीतमयी नाटक ‘जय श्री राम-रामायण’ के वह दो दर्जन से ज्यादा शोज कर चुके हैं। और, अब निर्माता राम कुमार पाल व
पुनीत को सात समंदर पार से बुलावा आया है।
जय श्री राम-रामायण’ एक संगीतमय नाटक है। यह नाटक पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर द्वारा लिखित और निर्देशित है। नाटक में रामायण की पूरी कहानी को 13 मूल ट्रैक, लाइव एक्शन और नृत्य के साथ तीन घंटे में संक्षिप्त रूप में दिखाया गया। राम कुमार पाल ने बताया की ‘भारत में 30 शो सफलतापूर्वक करने के बाद पहली बार इस नाटक का मंचन अमेरिका और कनाडा में हो रहा हैं।’ संगीतमय नाटक ‘जय श्री राम-रामायण’ में पुनीत इस्सर और सिद्धांत इस्सर की पिता-पुत्र की जोड़ी ने क्रमश: रावण और राम के चरित्र निभाए हैं। पुनीत इस्सर कहते हैं, ‘इस नाटक का अब तक का शानदार अनुभव रहा है। जहां हम एक दूसरे के सामने राम और रावण का किरदार निभाते आए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से इस नाटक में दर्शकों ने भारत में खूब पसंद किया, उसी तरह से यूएसए और कनाडा में भी लोग पसंद करेंगे।’ नाटक ‘जय श्री राम – रामायण’ में सिद्धांत इस्सर और पुनीत इस्सर जहां राम और रावण का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस शो में हनुमान के रूप में विंदू दारा सिंह और सीता के रूप में शिल्पा रायजादा नजर आएंगी। ‘यह नाटक रामायण के सभी तथ्यों और सच्चाइयों को प्रस्तुत करता आया है। इस नाटक के माध्यम से हम भारतीय संस्कृति, परंपरा, आस्था, धर्म, मूल्यों और मान्यताओं के बारे में बताते आए हैं। जिस तरह से यह नाटक भारत में सफल हुआ, वैसे ही विदेशों में भी ‘जय श्री राम – रामायण’ को खूब पसंद किया जारहा है। यूएसए और कनाडा के कई शहरों में नाटक ‘जय श्री राम-रामायण’ का मंचन मध्य अप्रैल से मई तक होगा। भारत में इस नाटक का पहला मंचन 20 नवंबर 2022 को मुंबई के सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम, बांद्रा से शुरू हुआ था। अब तक इस नाटक का मंचन भारत में 30 बार हो चुका है। पहली बार इस नाटक का मंचन यूएसए और कनाडा में दर्शक इसे बोहत पसंद कर रहे है।