World
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 26 फीसदी टैरिफ लगाए


अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कियानई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 26 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया टैरिफ भारतीय बाजार को तबाह कर देगा। चिब ने कहा कि भारत को इसके खिलाफ खुलकर बोलने की हिम्मत दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का टैरिफ हमारे कृषि क्षेत्र, छोटे उद्योगों, केमिकल फैक्टरी, छोटे-छोटे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट और प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्रियों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।