MaharashtraMumbai

अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव पर पहली भारतीय महिला रीना कोशल धारमशक्तु हुई सम्मानित

नवी मुंबई -आज का दिन मुंबई के चुनिंदा उत्तराखंड समाज के लोगों के लिए काफी खास रहा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन बाद ही उनके बीच थी उत्तराखंड की बेटी और अभी हाल ही में दुनिया के सबसे दुर्गम क्षेत्रों से फतह कर आयी श्रीमती रीना कौशल धर्मशक्तू उनके बीच थी रीना

अंटार्कटिका में दक्षिणी ध्रुव पर स्की करने वाली पहली भारतीय महिला है
जो हाल ही में
ग्लोबल आइकॉनिक बिजनेस एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड (GIEBA) से

सम्मानित हुई और नवी मुंबई वाशी स्थित उत्तराखंड भवन में उनका सत्कार सम्मान का आयोजन
देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन और जोहार सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें
डॉ. प्रयाग रावत समन्वयक, जेएसएस, मुंबई में यह आयोजन चला। महावीर प्रसाद पैन्यूली के सारवद्ध वाणी से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
उल्लेखनीय है कि
डीएसएफ दिल्ली की पर्वतारोही और आउटडोर प्रशिक्षक रीना कौशल धर्मशक्तू ने 38 दिनों तक सात अन्य महिलाओं के साथ प्रतिदिन आठ से 10 घंटे स्कीइंग की और दुनिया के सबसे ठंडे और वीरान क्षेत्रों में से एक से होकर 915 किलोमीटर का रास्ता तय किया बुधवार रात रीना भौगोलिक दक्षिणी ध्रुव के बीचों बीच ट्रेडमार्क मिररबॉल तक पहुंच गईं और पृथ्वी के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्कीइंग करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। सात देशों की ये महिलाएं राष्ट्रमंडल की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कैस्परस्की राष्ट्रमंडल अंटार्कटिक अभियान का हिस्सा थीं।

38 वर्षीय रीना, जिन्होंने अभियान में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार पाने के लिए 116 हमवतन लोगों को पछाड़ दिया था, के लिए यह एक अनूठी उपलब्धि थी। उनके पर्वतारोही पति लव राज सिंह धर्मशक्तू ने पिछले साल मई में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। रीना ने पने संबोधन में बताया , कि “वह पृथ्वी का सबसे ऊंचा बिंदु है और मैं दक्षिणी ध्रुव तक स्कीइंग करूंगी, जो पृथ्वी का सबसे निचला बिंदु है। इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के प्रमुख लोगों में मुंबई कस्टम आयुक्त डी एस गर्बयाल , चामू राणा, बिजनेस,ललित मोहन जोशी, नरेन्द्र जोशी, गजेन्द्र गौड़,चारु चंद्र उप्रेती, श्रीमती विजया पंत तुली, लोकगायक सुरेश काला, बलवीर सिंह रावत, अभिनेता ज्योति राठौड,दीपक डोभाल,कौथिग के संयोजक मनोज भट्ट , मनोज दानू, दीपक भट्ट, सुशील कुमार जोशी, ललिता रावत,दयाल भट्ट , स्वतंत्र जनसमाचार के कार्यकारी संपादक राकेश खंकरियाल निर्मोही, प्रवीन चंद ठाकुर, आदि लोगों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button