महायुति के प्रचार में उतरे महादीप सिंह बिष्ट
उत्तराखंडियों से की अपील करें विकास को मतदान
महायुति के प्रचार में उतरे महादीप सिंह बिष्ट
उत्तराखंडियों से की अपील करें विकास को मतदान
ठाणे महानगर पालिका के पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक महादीप सिंह बिष्ट ने महायुति के ठाणे के उम्मीदवार संजय केलकर का अपने प्रभाग में भव्य स्वागत किया साथ ही साथ अपने समर्थकों के साथ ठाणे की तीनों सीटों पर घर घर जाकर महायुति के प्रत्याक्षियों को विजयश्री दिलवाने के लिए कमर कस ली है।
उल्लेखनीय है कि मुन्ना सेठ के नाम से चर्चित बिष्ट उत्तराखंड के ठाणे मनपा में तीन बार नगरसेवक रह चुके हैं खरटन रोड ,सिडको ,ठाणे कालेज परिसर में उनका काफी दबदबा रहा है वे राकांपा में थे परन्तु उनके नेता साथी निरंजन डावखरे पिछले सालों पूर्व भारतीय जनता पार्टी में चले गए तब से निरंजन डावखरे समर्थक मुन्ना बिष्ट भी वहीं थे मगर खुलकर अधिक सक्रीयता उनकी नहीं दिखी। मगर इस चुनाव में वे खुलकर प्रचार में शामिल होते दिख रहे हैं।
महादीप सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के महाराष्ट्र और मुंबई प्रवासी समाज से अपील की है कि वे महायुति के पक्ष में विकास को चुने।