उद्धव ठाकरे का वचननामा

आरक्षण, पुरानी पेंशन और सस्ते भोजन का वादा
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का ‘वचननामा’ यानी चुनावी घोषणापत्र जारी किया। ठाकरे ने आरक्षण को लेकर बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरक्षण की 50% की लिमिट को बढ़ाने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र पर दबाव बनाएगी। ‘मातोश्री’ में घोषणा पत्र जारी करते हुए उद्धव ने कहा कि कल हमने बीकेसी की सभा में इंडिया गठबंधन की ‘पांच गारंटी’ महाराष्ट्र की जनता को दी हैं। जल्द ही हम आघाडी का संयुक्त घोषणापत्र जारी करेंगे। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अपनी पार्टी का ‘स्वावलंबी महाराष्ट्र, सर्वोत्तम महाराष्ट्र’ की टैग लाइन के साथ जो घोषणापत्र जारी किया है, उसे कुटुंब प्रमुख का वचननामा कहा है। उद्धव ने कहा कि हमने वही वादे किए हैं, जो पूरे कर सकते हैं। वचननामे में महाराष्ट्र के आम आदमी, किसान, महिला, युवा, बेरोजगार, विद्यार्थियों, व्यापारियों, प्रशासन, पर्यावरण खेल और संस्कृति से संबंधित कुल 20 वादे किए गए हैं। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को अपना कुटुंब बताते हुए ‘मेरा कुटुंब मेरी जवाबदारी का उद्घोष किया। ठाकरे ने महंगाई से आम जनता को निजात दिलाने का वादा किया है कि उनकी सरकार आने पर पांच जीवनावश्यक वस्तुओं (गेंहू, चावल, दाल, तेल, शक्कर) के दाम अगले पांच साल तक नहीं बढ़ेंगे। मनोहर जोशी के सीएम रहते शिवसेना पहले भी ऐसा कर चुकी है।
महाराष्ट्र में फिर से शुरू की जाएगी ‘शिव भोजन थाली
मुंबई में गरीब और मेहनतकश लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए पिछली आघाडी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘शिव भोजन थाली’ योजना को फिर से शुरू करने और उसे विस्तार देने का वादा किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे खुले रहने वाले विशेष महिला पुलिस थाने शुरू करने और 18000 महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती करने का भी वादा किया गया है। उद्धव ने महिलाओं के लिए एसटी (राज्य परिवहन), बेस्ट (मुंबई परिवहन), टीएमटी (ठाणे परिवहन), पीएमपीएमएल ( पुणे परिवहन) और एनएमएमटी (नवी मुंबई परिवहन) की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया है।
महाराष्ट्र में जन्म लेने वाले हर बच्चे के लिए स्कूली शिक्षा होगी मुफ्त राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी
पेंशन योजना करेंगे लागू
राज्य में काम करनेवाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन ₹18000 रोजगार के लिए
आईआईटी और स्किल
डिवेलपमेंट कोर्स की मुफ्त पढ़ाई
लघु और सूक्ष्म उद्योगों के लिए महाराष्ट्र में स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित करना