गढ़वाल एकता समिति की रामनवमी


ठाणे के उत्तराखंडी समाज की सबसे पुरानी और जागरूक संस्थाओं में से एक गढ़वाल एकता समिति पिछले 55 वर्षों से श्री राम नवमी महोत्सव इस बार भी बड़े भव्यता के साथ हर्शोल्लास से मनाएगी।
संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी में सक्रिय और एडवोकेट मनोज भट्ट, संपूर्ण सिंह नेगी ने बताया कि रविवार की सुबह से ही मंडल के किसन नगर कार्यालय में धार्मिक अनुष्ठान और श्रीसत्यनारायण महापूजा भजन- कीर्तन और हवन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके बाद शाम का कार्यक्रम संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम रोड नं 16 स्थित टीएम ए हाॅल में आयोजित है जिसमें जाने माने लोकगायकों को यहां आमंत्रित किया गया है हर साल की तरह भगवान राम जी के भजनों गढ़वाली, कुमांऊनी लोकगीतों पर समाज के लोग झूमेंगे। भट्ट और नेगी ने समाज के सभी लोगों को आमंत्रित करते कहा है कि वे पूरे दिन के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज अवश्य कराएं। यह किसी की भी व्यक्तिगत संस्था नहीं है बल्कि सारे समाज की और पूर्वजों की धरोहर है जिसे सबको लेकर चलना है।
यह श्री राम जी का ही आशीर्वाद है कि आज दूसरी और तीसरी पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि समय की कमी और सदस्यों की निजी व्यस्तता के कारण बहुत सारे लोगों तक कार्यकारिणी के सदस्य नहीं पहुंच पाए हैं फिर भी समाज के तमाम लोग इन बातों पर ध्यान न देकर भगवान श्री राम जी के चरणों का श्री प्रसाद लेने मंडल कार्यालय में भी आएं और शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी पधारें जहां शाम को महाप्रसाद की भी व्यवस्था है।