एम टी अग्रवाल अस्पताल के निजीकरण को लेकर मविआ का मोर्चा

मुंबई मुलुंड प स्थित एम.टी. अग्रवाल अस्पताल का निजीकरण को रोकने की मांग को लेकर मविआ के घटक दलों ने मनपा टी विभाग तक मोर्चा निकाला ।
ईशान्य मुंबई कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट और उबाटा ने मिलकर यह निषेध मोर्चा निकाला. जिसकी अगुवाई महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने की।
इस अवसर पर राकांपा के मुलुंड तालुका अध्यक्ष एडवोकेट अमित सुरेश पाटिल, शिवसेना उपविभाग प्रमुख सीता राम खांडेकर, शाखाप्रमुख राजेश साऴी सभी शाखा प्रमुख शिव सैनिकों राकांपा और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मोर्चे में राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार एवं मनपा आयुक्त के गैरजिम्मेदाराना बयान पर जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारियों ने इसे आमजन का निवाला छीनने वाला बताया।

mulundलुंड: पश्चिम नगर पालिका एमटी. अग्रवाल अस्पताल का पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल अंतिम चरण में है और अस्पताल भवन का उद्घाटन जल्द ही होने की उम्मीद है।
पिछले सात वर्षों से मुलुंड और इसके आस पास भांडुप,कांजूर मार्ग , विक्रोली और इधर ठाणे वाग्ले इस्टेट की गरीब जनता अस्पताल के जीर्णोद्धार की राह ताक रही है इसको लेकर कई बार अलग-अलग संगठनों राजनीतिक दलों ने घरना प्रर्दशन भी किया है और प्रतीकात्मक अनशन भी किया था।
लेकिन कुछ दिनों पूर्व से वर्तमान में अस्पताल के निजीकरण की योजनाएँ चल रही हैं, और इस पर कई जगहों पर बहस और विरोध छिड़ गया है राकेश शेट्टी, एडवोकेट अमित पाटिल, कांग्रेस नेता डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सीता राम खांडेकर, संतोष सोनावणे, राकांपा महिला नेता पुष्पा सकरी, समेत सभी लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मनपा ने आमजन का टेक्स का करोड़ों रुपए इस पर खर्च किया है और जब यह बनकर आया है तो इसका फायदा निजी लोगों को कैसे दिया सकता है । इन्होंने कहा नगर निगम द्वारा अस्पताल के पुनर्निर्माण पर इतनी बड़ी धनराशि खर्च करना और अब इसे निजी संस्था को देना गलत है। इन नेताओं ने भाजपा सरकार जब से आयी है सब जगह सार्वजनिक संपत्ति का निजीकरण किया है इस सरकार का मनपा अस्पतालों को निजीकरण करने का सपना कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

अतः में टी विभाग में मोर्चे में शामिल शिष्टमंडल के हाथों मनपा टी विभाग की सहायक आयुक्त योगिता कोल्हे को निजीकरण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया।